- Yamaha MT-15 यह नाम तो आपने सुना ही होगा तो अब इससे भी खतरनाक बाइक मार्केट में आ चुकी है और यदि आपको यह गाड़ी बहुत पसंद थी तो अब समय है अपनी बाइक को अपग्रेड करने का क्योंकि यामाहा ने लांच कर दिया है अपनी Yamaha MT-15 V2। यह बाइक युवाओं में काफी प्रचलित है इसकी डिजाइन और शानदार इंजन की वजह से इसलिए इस Yamaha MT-15 V2 और भी दमदार होने वाली है इसमें न केवल कलर्स बल्कि और भी कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं। जिससे कि 150cc में आने वाली गाड़ियों में युवाओं की यह पहली पसंद बन जाती है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि क्या-क्या बदलाव इस बाइक में किए गए हैं।
Table of Contents
ToggleYamaha MT-15 V2 डिज़ाइन
Yamaha MT-15 V2 का डिजाइन एकदम नेकेड स्ट्रीट फाइटर लुक में देखने को मिल जाता है। इस बाइक का आगे का हिस्सा बहुत ही शानदार और एग्रेसिव लगता है जैसे की कोई किसी सुपर हीरो की बाइक हो बिना बड़े कर्व्स का बोनेट और एक हल्का सा उठा हुआ बड़ा सा फ्यूल टैंक इस गाड़ी को एक बहुत ही शानदार लुक देता है।
यह डिजाइन MT15 का सिग्नेचर अनुरूप है यानी कि यह डिजाइन हमें Yamaha MT-15 के सभी वर्जन में देखने को मिल जाता है। इसमें आगे शार्प LED और USD फ्रंट फोर्क्स इसको और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं कुल मिलाकर इस बाइक को युवाओं और राइडर्स को दिमाग में रखकर बनाई गई है।
Yamaha MT-15 V2 Engine विवरण व परफॉर्मेंस
MT 15 V2 में हमें 155cc का एक शानदार लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है इस गाड़ी का कार्ब वेट लगभग 141 किलोग्राम बताया जा रहा है जो कि काफी हल्का है और आपके शहर के भारी ट्रैफिक में भी अच्छा संतुलन प्रदान कर देगा । गाड़ी में हमको सिक्स स्पीड गियर बॉक्स असिस्ट एवं स्लिपर क्लच का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
माइलेज के संदर्भ में बात करें तो दावा तो यह किया जा रहा है कि यह गाड़ी 56-57 किमी/लीटर देखने को मिल सकता है जो की ARAI प्रमाणित भी है परंतु वास्तविक जिंदगी में रोड और हाईवे के अनुसार यह माइलेज आगे पीछे हो सकता है। और सेफ्टी के लिए इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ब्रेक में डिस्क + डुएल चैनल ABS सिस्टम देखने को मिल जाता है।
Yamaha MT-15 V2 में क्या नया है?
जैसे कि Yamaha इस MT-15 V2 को अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च कर रहा है तो अब इसमें अपग्रेड करके कलर TFT डिस्पले को शामिल किया गया है और DLX वेरिएंट में “Turn-by-Turn” नेविगेशन का विकल्प दिया गया है। हालांकि इंजन के साथ कुछ बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया गया है यानी इंजन अभी भी हमको 155CC का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है जो लगभग 18.4 PS पावर और 14.1 Nm टॉर्क देती है।
बाकी इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यामाहा के Y-Connect ऐप से कनेक्ट करके पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजप्शन, मेंटेनेंस अलर्ट आदि चीज देख और ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही बाइक में कई तरह के न्यू कलर ऑप्शन भी पेश किए गए है – Ice Storm, Vivid Violet Metallic, और Metallic Silver Cyan जिसे बाइक थोड़ी नई और फ्रेश दिखती है।
सम्बंधित ख़बरें
Yamaha MT-15 V2 लॉन्च और कीमत
यह बाइक यामाहा द्वारा 1 अगस्त 2025 को भारत बाइक मार्केट में लॉन्च की गई थी। जिसकी स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 1.69 लाख से शुरू होती है और डीएक्स वेरिएंट की कीमत 1.80 लाख तक जाती है। इस गाड़ी को स्टूडेंट और युवाओं को ध्यान में रखें बनाया गया है तो इसीलिए इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा हमको देखने को नहीं मिलती है यदि आप 150 से 155cc में स्पोर्टी लुक वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।
Conclusion
इस बाइक में हमको स्ट्रीट फाइटर लुक के साथ-साथ स्मार्ट फीचर्स का एक अच्छा मिश्रण देखने को मिल जा रहा है तो यदि आपको भी कम दाम में बहुत सारे फीचर्स वाली कोई बाइक चाहिए जैसे कि टेक्नोलॉजी, कनेक्टिविटी और स्टाइलिश तो आप इस बाइक को अपने विकल्प में जरूर रख सकते हैं परंतु इसको लेने से पहले आप अपने नजदीकी शोरूम पर इसकी टेस्ट राइड जरूर लें और ऑन रोड कीमत, इंश्योरेंस विकल्प और वेटिंग जरूर जान ले।
यदि आप चाहेंगे तो मैं आपको इसकी राइवल्स यानी 150 से 155cc मैं आने वाली बाइक से इसका कंपैरिजन भी पोस्ट कर सकता हूं तो आप कमेंट करके हमको जरूर बताइएगा।







