Yamaha Fascino 125 यामाहा कंपनी के द्वारा निकाला गया 125 सीसी का यह स्कूटर बेहतरीन फीचर के साथ में आता है और साथ में इसमें किसी भी प्रकार के फीचर की कमी देखने को नहीं मिलती है लेकिन सिर्फ कमी है तो डिजिटल फीचर की अगर तुलना करें होंडा एक्टिवा 125 सीसी से तो उसे बेहतरीन फीचर इसमें नहीं देखने को मिलते हैं फिर भी अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है क्योंकि अगर आप भारत में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले स्कूटर की बात करें तो होंडा एक्टिवा सबसे आगे है और उसको पूरे भारत में सबसे ज्यादा बेचा जाता है और भी जानकारी Yamaha Fascino 125 के बारे प्राप्त करने वाले हैं।
बेहतरीन डिजाइन और पावरफुल इंजन
Yamaha Fascino 125 के डिजाइन के बारे में बात करेंगे तो होंडा की तुलना में इसका डिजाइन बेहतरीन किया गया है और यह देखने में खूबसूरत लगता है और साथ में इसमें एलॉय व्हील बड़े से दिए जाते हैं और इसको 23 कलर में मार्केट में लॉन्च किया गया है और इतने कलर में तो भारत में कोई भी स्कूटर अवेलेबल नहीं है और इसका हेडलाइट भी बहुत अच्छी तरीके से सेटअप किया गया है देखने में प्रीमियम लगता है और सीट भी बहुत ज्यादा प्रीमियम है और 125cc का बेहतरीन इंजन दिया गया है जो सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ में आता है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिसकी मदद से टॉप स्पीड 90 किलोमीटर तक की है और 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज भी दे देती है और 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है।
Yamaha Fascino 125 के ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करेंगे तो फ्रंट ब्रेक में ड्रम ब्रेक दिया गया है 130 मिली मीटर का और रियल ब्रेक में भी ड्रम ब्रेक दिया गया है 130 मिली मीटर का और 12 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में दिए गए हैं और रियल में 10 इंच के रियर में एलॉय व्हील दिए गए हैं और 9090 का फ्रंट टायर दिया गया है और 110 और 90 का रियल टायर दिया गया है और ट्यूबलेस टायर देखने को मिलने वाले हैं और फ्रंट सस्पेंशन में बेहतरीन टेक्नोलॉजी टेलीस्कोपिक फोर्क का सस्पेंशन दिया गया है और रियर सस्पेंशन यूनिट स्विंग का दिया गया है और अंडरबोन का चेचिस दिया गया है।

बेहतरीन डिजिटल फीचर और बॉडी डाइमेंशन
इसमें आपको सभी प्रकार के फीचर बेहतरीन देखने को मिलते हैं लेकिन डिजिटल फीचर में कुछ भी नहीं दिया गया है खास होंडा से तुलना करें तो होंडा एक्टिवा ज्यादा बेहतरीन डिजिटल फीचर के साथ में आती है और इसका वजन भी केवल 99 किलोग्राम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 145 दिया गया है और पेट्रोल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर और रिजेक्ट फ्यूल कैपेसिटी 1.3 लीटर और एनालॉग फीचर दिए गए हैं सभी प्रकार के जैसे कि स्पीडोमीटर है ना लोग और ऑटो मीटर है ना लोग और हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और ब्रेक और टेल लाइट भी हाइलोजन बल्ब को दिया गया है।
Yamaha Fascino 125 का वारंटी और कीमत
वारंटी पीरियड में 2 साल मिलने वाले हैं जिनमें आप 24000 किलोमीटर इस स्कूटर को चला सकते हैं और इसकी ऑन रोड कीमत 110000 रुपए अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं कुछ खास फीचर देखने को नहीं मिलते।
Read More:
299 Km/h की स्पीड वाली Ducati Panigale V4 R – क्या ₹85 लाख की बाइक वाकई इतनी खास है?
Shotgun 650 रिव्यू: रॉयल एनफील्ड की अब तक की सबसे स्टाइलिश बाइक?”
Royal Enfield Goan Classic 350 रिव्यू: क्या ये बाइक वाकई में किंग है?
Suzuki Katana सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल में से एक का रिव्यू
Kawasaki W175 Review: कावासाकी की सबसे सस्ती बाइक जिसकी कीमत ₹200000 से कम है?
Yezdi Adventure New Bike Review: रॉयल एनफील्ड हिमालयन से भी बेहतरीन एडवेंचर बाइक
Keeway SR 250: 250cc की सबसे बेहतरीन क्लासिक मोटरसाइकिल का रिव्यू
Royal Enfield Himalayan 450 बीएमडब्ल्यू से भी बेहतरीन फीचर वाली बाइक का रिव्यू







