Vivo V26 Pro : तो जिस फोन का आपको बेसब्री से इंतजार था Vivo की V सीरीज में लांच होने जा रहा है उसका लेटेस्ट 5G मोबाइल Vivo v26 Pro ।हम आपको बता दें कि क्या फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन आशंका या जताई जा रही है कि या फोन जल्दी भारत में लांच होने वाला है इसकी कीमत इसकी सभी स्पेसिफिकेशन एक्स्ट्रा फीचर्स इन सब के ऊपर हम बात करने वाले हैं। यदि आप इस फोन को लेना चाहते हैं तो आप इसको प्री बुक कर सकते हैं प्री बुकिंग पर आपको ऑफर में हो सकता है यह फोन 2000 से 3000 रुपए तक सस्ता मिल जाए।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि Vivo की V सीरीज शुरुआत से ही अपने कैमरा के लिए बहुत ही ज्यादा प्रचलित है तो उस ही वजह से यह फोन भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाएगी और इस फोन में भी एक बहुत ही बेहतरीन कैमरा हमको अच्छी परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिल जाएगा।
Table of Contents
ToggleVivo V26 Pro Display and Design
Vivo V26 Pro 5G एक बहुत ही बेहतरीन और कलरफुल डिस्प्ले के साथ सामने प्रस्तुत किया जाता है जिससे कि मल्टीमीडिया कंज्यूम करते टाइम सोशल मीडिया स्क्रोलिंग करते टाइम गेमिंग करते टाइम आपको एक बहुत ही प्रीमियम फील प्रदान कर देता है। इस फोन में हमको 6.7 इंच की 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली एक इमरसिव डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जिसको हाथ में पकड़ने में बहुत ही ज्यादा प्रीमियम फील होता है। इस फोन में हमको FHD+ 1080 *2400 पिक्सल वाली Amoled स्क्रीन 20:9 की ratio में देखने को मिल जाती है।
अगर हम Vivo V26 Pro के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक स्टाइलिश और स्लिम डिजाइन दिया गया है जिसके डाइमेंशन है (L×W×T) – 158.9mm×73.5mm×8.6mm पीछे की बॉडी हमको ग्लास और साइड में मेटल देखने को मिल जाता है जो कि फोन को पकड़ने में काफी अच्छी ग्रिप और मजबूती देता हैं। इस फोन में आने वाले कलर्स को अभी लॉन्च नहीं किया गया है।
Vivo V26 Pro Performance
Vivo की V सीरीज हमेशा से ही अपने कैमरा के लिए काफी पॉपुलर थी परंतु इस बार लॉन्च होने वाले Vivo V26 Pro में कैमरा के साथ-साथ परफॉर्मेंस पर भी बहुत ध्यान दिया है और इस फोन में हमको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 का चिपसेट प्रदान किया है। जिसमें हमको ऑक्टा-कोर CPU और GPU Mail G710 mp10 देखने को मिल जाता है।
प्रोसेसर मीडियाटेक का लेटेस्ट प्रोसेसर है जो कि आपको बहुत बेहतरीन 5G और वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान करता है और सभी AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है इसका टोटल अंतूतू स्कोर 1101116 , CPU 356906 और GPU 302268 का स्कोर देखने को मिलता हैं। इतने बढ़िया प्रोसेसर के साथ हमको बहुत ही अच्छा कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है जिसकी वजह से किसी भी प्रकार का मल्टीटास्किंग या हैवी ऐप चलाने में कोई भी Lag महसूस नहीं होता है।
अंतूतू स्कोर की अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करके यह वेबसाइट विजिट कर सकते हैं
सम्बंधित ख़बरें
Vivo V26 Pro Battery life
Vivo V26 Pro का एक सबसे हाइलाइट फीचर इसका 120 watt का चार्जर भी है यदि आप भी फोन को चार्ज में लगाने के बाद घंटों इंतजार नहीं कर सकते तो यह फोन आपके लिए ही है जो की 0% से 70% मात्र 15 से 20 मिनट में चार्ज कर देता है। यह फोन 4800 mah की बैटरी के साथ आता है जो कि आपको सुनने में कम लग सकती है परंतु यह आपका पूरा एक दिन आराम से निकाल देगी। कंपनी 1000 चार्ज साइकिल का बिना किसी गिरावट के चलने का दावा करती है।
Vivo V26 Pro Camera
Vivo मार्केट में अपनी V सीरीज की USP के साथ ही उतर रहा है इस फोन में आपको रियर में 3 कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमें की main कैमरा 64MP ultra wide कैमरा 50MP और Telephoto लेंस कैमरा 50MP का Sony AI lens के साथ देखने को मिल जाता है।
फ्रंट में हमको 32MP का एक बहुत ही बेहतरीन सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जो की Day और नाइट लाइट दोनों में ही बहुत ही बेहतरीन फोटो और डिटेल्स को कैप्चर करता है। वीडियो रिकॉर्डिंग में यह फोन 4k (2160 × 1080 pixel) पर 30 FPS और 1080 पिक्सल पर 60FPS तक रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। कैमरा सैंपल के लिए अभी इसके कोई भी कैमरा सैंपल लॉन्च नहीं किए गए तो आप कुछ समय इंतजार कीजिए कैमरा सैंपल्स या फिर फोन हमको जल्दी मार्केट में देखने को मिल जाएंगे।
Vivo V26 Pro Price and Variant
वैसे तो Vivo द्वारा कोई भी जानकारी हमको कीमत से संबंधित नहीं दी गई है परंतु संभावित कीमत इस फोन की ₹42,999 8GB 256GB वाले वेरिएंट और ₹47,999 12GB 512GB वाले वेरिएंट की हो सकती है।
और अधिक किसी भी वेरिएंट की जानकारी हमको अभी नहीं प्राप्त हुई है तो यदि आप एक अच्छे कैमरा और परफॉर्मेंस वाला फोन लेना चाहते हैं तो यह फोन का इंतजार आप अवश्य कर सकते हैं यदि आपको यह फोन पसंद नहीं आता है तो आप हमारे आने वाले पोस्ट में और भी अच्छे मोबाइल फोन के विकल्प देख सकते हैं।







