Hybrid Car Vs Electric Car : पेट्रोल महंगा, EV में समस्याएं,क्या Hybrid है सही समाधान?

Published On: November 14, 2025
Follow Us
Hybrid Car vs Electric Car

Hybrid Car vs Electric Car : आज के समय में यदि आप एक कार लेना चाहते हैं तो आपके सामने कई विकल्प दिखाई देते हैं जिसमें से एक विकल्प का चयन करना काफी मुश्किल हो जाता है जैसे कि पहले समय में यदि आपको कार लेना था तो आपके सामने केवल पेट्रोल या डीजल का ही विकल्प था। परंतु अब आपके सामने पेट्रोल, डीजल, CNG ,इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड तक का विकल्प है।

तो यही आज हम बात करने वाले हैं हाइब्रिड कार पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कार से कैसे अलग है और उनके फायदे या नुकसान क्या हैज़ जिससे आपके लिए इसमें से कोई एक विकल्प का चयन करना आसान हो जाएगा।

Hybrid Car वह गाड़ियां होती है जिसमें पेट्रोल या डीजल इंजन और बैटरी मोटर दोनों पाए जाते हैं। यह गाड़ियां अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगह से पावर का इस्तेमाल करती है, जिससे कि पेट्रोल की भी काफी बचत होती है और पर्यावरण को भी कम नुकसान होता है।

क्या जानना चाहते हैं कि यह मोटर इंजन साथ में काम कैसे करते हैं तो चलिए बताते हैं। Hybrid Cars में दोनों प्रकार के इंजन और मोटर पाए जाते हैं तो जब हम अपनी गाड़ी को स्टार्ट करते हैं तब वह EV मोड पर चलती है परंतु जैसे ही हम अपनी गाड़ी की गति को बढ़ाते हैं वह इंजन मोड पर ऑटोमैटिक शिफ्ट हो जाती है।

हाइब्रिड गाड़ियों को भी दो भागों में बांटा गया है पहले माइल्ड हाइब्रिड और दूसरा प्लग-इन हाइब्रिड।

Mild Hybrid क्या होता है?

माइल्ड हाइब्रिड कार में छोटा इंजन और मोटर का प्रयोग किया जाता है यह गाड़ी पूरी तरीका से इलेक्ट्रॉनिक मोड पर नहीं चल सकती इसमें मौजूद छोटा-मोटर सिर्फ आपकी गाड़ी की माइलेज को बढ़ाने और गाड़ी को स्टार्ट और स्टॉप करने में ही सहायक होता है। इसमें मौजूद बैटरी को किसी बाहरी चार्जर से चार्ज करने की आवश्यकता भी नहीं होती है या ऑटोमेटिक रीजेनरेटिव ब्रेक के माध्यम से चार्ज होता है। इसलिए इसमें बिजली का खर्च भी कम होता है और पेट्रोल का खर्च भी परंतु कम खर्च यानी कम इलेक्ट्रिक सपोर्ट।

Plug-in Hybrid क्या होता है?

प्लग-इन हाइब्रिड या स्ट्रांग हाइब्रिड में काफी पावरफुल इंजन और मोटर का प्रयोग किया जाता है । इसमें बिना पेट्रोल के EV मोड मैं भी कई किलोमीटर (30-80km) तक सफर किया जा सकता है। इसमें मौजूद बैटरी को आप किसी भी बाहरी चार्जर से अपने घर ऑफिस या किसी चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज कर सकते हैं। इसमें ICE इंजन का प्रयोग किया जाता है इसमें आपका बैटरी खत्म होने के बाद ऑटोमेटिक पैट्रोल इंजन चालू हो जाता है। यह भी पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक है और इसमें भी आपके पेट्रोल की बचत काफी ज्यादा हो जाएगी हां परंतु इसकी मेंटेनेंस माइल्ड हाइब्रिड से अधिक होती है।

 

Hybrid Car की पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक कार से तुलना।

  1. हाइब्रिड कार पेट्रोल कार से काफी किफायती होती है।
  2. हाइब्रिड गाड़ियों में इंजन और मोटर दोनों का इस्तेमाल होता है इसलिए यह आपको पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों गाड़ियों से अधिक का माइलेज और रेंज प्रोवाइड करती हैं।
  3. हाइब्रिड कार में रीजेनरेटिव ब्रेक का इस्तेमाल होता है जिससे वह किसी भी प्रकार के ईंधन पर निर्भर नहीं करती है और ब्रिक के माध्यम से खुद ही चार्ज हो जाती है। 
  4. इलेक्ट्रिक कार भी काफी किफायती होती है परंतु उनमें चार्जिंग की समस्या अक्सर देखी जाती है वही हाइब्रिड का बिना किसी चार्जिंग की दिक्कत के लंबे सफर तक चल सकती है।
  5. हाइब्रिड गाड़ियां काफी पर्यावरण हितेषी होती है जो कि पेट्रोल गाड़ी से काफी कम प्रदूषण का उत्सर्जन करती है परंतु इलेक्ट्रिक गाड़ियों को वह इसमें मात नहीं दे पाती।

 

Hybrid Car के फायदे

हाइब्रिड गाड़ियों में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों माध्यम के होने की वजह से माइलेज हमको काफी बेहतर देखने को मिलता है। लंबी सफर में पेट्रोल और छोटे सफर क्या शहर या गांव में इलेक्ट्रिक सपोर्ट होने के कारण इसको चलाने का खर्च काफी कम हो जाता है। इन गाड़ियों में कार्बन उत्सर्जन काफी कम मात्रा में होता है जिससे यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर है।

Hybrid Car के नुकसान

हाइब्रिड गाड़ियों में कई प्रकार के नुकसान भी है जैसे की 

  • कार्बन का उत्सर्जन हालांकि इसमें पेट्रोल गाडियां से कम होता है परंतु इलेक्ट्रिक गाड़ियां इस मामले में ज्यादा बेहतर है। 
  • हाइब्रिड गाड़ियों की कीमत पेट्रोल गाडियां से अधिक होती है जो कि इसको एकदम पीछे ले जाती है। 
  • गाड़ी में पेट्रोल इंजन एवं मोटर बैटरी होने के कारण इसका सर्विसिंग का खर्चा भी अधिक ही होगा। 
  • बैटरी मोटर होने के कारण इस गाड़ी की ट्रंक स्पेस काफी कम हो जाती है।
  • और हाइब्रिड कारण के नए होने के कारण अभी इसके छोटे शहरों में सर्विस सेंटर भी बहुत कम पाए जाते हैं।

Conclusion

यदि आप अभी भी कंफ्यूज है तो हम आपको इस पूरे आर्टिकल का निष्कर्ष दे देते हैं यदि आपको काम रनिंग कॉस्ट वाली गाड़ी चाहिए तो आप टीवी या हाइब्रिड की तरफ जा सकते हैं परंतु यदि आपको लगता है कि आपके शहर में चार्जिंग स्टेशन की कमी हो सकती है तो आप हाइब्रिड गाड़ी को ही अपनी प्राथमिक पसंद रखें। और यदि आप हाइब्रिड गाड़ी और टीवी गाड़ियों से सस्ती गाड़ी एवं सस्ती मेंटेनेंस चार्ज वाली गाड़ी लेना चाहते हैं तो आप पेट्रोल गाड़ी की तरफ अवश्य जा सकते हैं। 

हमारे सुझाव में तो आने वाले समय में हाइब्रिड गाड़ियां टीवी और पेट्रोल गाडियां के बीच एक अच्छी ट्रांजैक्शन बन सकती है तो आपको हाइब्रिड गाड़ियों का ही चयन करना चाहिए।

Hybrid Car vs Electric Car

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment