iQOO 15 मात्र ₹20,000 में, जाने पूरी सच्चाई और स्पेसिफिकेशन

Published On: November 20, 2025
Follow Us
iQOO 15

iQOO 15 Pro : भारतीय स्मार्टफोन बाजार में iQOO ने फिर से हमारा ध्यान एक बार अपनी ओर खींचा है iQOO – 20 नवंबर 2025 को लॉन्च करने वाला है अपना नया फ्लैगशिप फोन iQOO 15। इस फोन को iQOO अपने सिग्नेचर डिजाइन के साथ लॉन्च करने वाला है इस फोन में ऐसे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जो कि आपको गेमिंग फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस तीनों का एक बेहतरीन आनंद प्रदान करेगा।

चलिए गहराई से देखते हैं कि जिस तरह से इक दावा करता है क्या या फोन उतने वादों पर खरा उतरता है या नहीं।

iQOO ने इस फोन में डिस्प्ले के मामले में तो कोई भी कटौती नहीं की है डिस्प्ले के मामले में यह डिवाइस शत प्रतिशत अपने वादों पर खरा उतरता है। जहां दूसरे फोन Apple , Samsung जैसे बड़े डिवाइस और Trending डिजाइन को अपना रहे हैं वहां iQOO अपने सिग्नेचर डिजाइन पर टिका हुआ है इस फोन की डिजाइन आज भी इसके पुराने iQOO 13, iQOO 12 के जैसी ही देखने को मिलती है जो की बहुत ही ज्यादा शानदार और प्रीमियम लुक देती है। फोन में हमको 6.85 inch की फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जिसकी पिक ब्राइटनेस 6000nits की दी जा रही है। इस डिवाइस में सैमसंग की M14 2K+ 8T LTPO एमोलेड डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है जो की 144Hz के एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

1 से 144hz की की एडाप्टिव रिफ्रेश रेट एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट डॉल्बी विजन की सर्टिफिकेशन के साथ यह फोन और भी ज्यादा उभर के आता है। Peak ब्राइटनेस 6000nits और 2600nits की HBM ब्राइटनेस के साथ यह डिवाइस इंडिया का ब्राइटेस्ट डिवाइस बन जाता है जिसको आप सनलाइट में भी बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर पाएंगे।

यही नहीं iQOO 15 में वेट फिंगर कंट्रोल का फीचर भी देखने को मिल जाता है इसका मतलब है कि आप कभी बारिश या फिर जिम में पसीने से गली उंगली से भी इस फोन को बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर पाएंगे। 

iQOO 15 चिपसेट और प्रदर्शन (Performance)

iQOO 15 में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का लेटेस्ट प्रोसेसर 8Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया गया है जो कि इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है जो कि क्लॉक स्पीड 4.65Ghz पर काम करता है ।इस प्रोसेसर के अंतूतू स्कोर्स कि अगर बात करें तो CPU स्कोर 1086691, GPU स्कोर 1388350 और टोटल स्कोर 3858864 देखने को मिल जाता है यह प्रोसेसर 8 कोर के साथ आता है। जो की इस iQOO 15 को गेमिंग और मल्टीटास्किंग और हाई एंड एप्स के इस्तेमाल के लिए सक्षम बनाता है।

ऑफिशियल जानकारी की माने तो इस चिपसेट में सिंगल कोर परफॉर्मेंस में 20% और मल्टी कोर परफॉर्मेंस में 17% की इंप्रूवमेंट की गई है। Adreno GPU इस फोन के ग्राफिक को अलग ताकत देता है और गेम्स और मूवी देखने में और भी ज्यादा मजा आता है। यही नहीं iQOO 15 में LPDDR 5X रैम 9600Mbps की स्पीड के साथ स्टोरेज टाइप UFS 4.1 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। हालांकि इस प्राइस सेगमेंट में हमको UFS5.0 भी दिया जा सकता था। 

iQOO ने अपने iQOO 15 में भारत का सबसे बड़ा सिंगल लेयर कूलिंग सिस्टम इनस्टॉल किया है जिसको 8k VC कूलिंग सिस्टम या फिर सेंट्रल AC इन योर फोन भी बोला जा रहा है तू बस आप इतना समझ लीजिए कि आपको इस फोन में गेमिंग करते समय हीटिंग की कोई भी परेशानी देखने को नहीं मिलेगी और आप इस फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे।

iQOO 15 कैमरा फीचर्स

iQOO 15 मैं हमको 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसका मुख्य सेंसर Sony IMX921(1/1.56-inch f/1.88) देखने को मिल जाता है और दूसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल और तीसरा कैमरा 50 एमपी का Sony IMX882 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो फोटो लेंस देखने को मिल जाता है। और इस फोन में दिए गए 10X मोड में तो बहुत ही प्यारी और डिटेल भारी तस्वीर खींची जा सकती है।

कैमरा दिन या रात दोनों समय बहुत संतुलित परफॉर्मेंस दे देता है और लाइट्स को काफी अच्छे से कैप्चर करता है अगर हम वीडियो की बात करें तो वीडियो में 8K 60FPS का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। और फ्रंट में 32MP का कैमरा देखने को मिलता है जो की 4K 60FPS की रिकॉर्डिंग आराम से कर सकता है।

iQOO 15 की कैमरा सैंपल के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।

iQOO 15 बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड

इस फोन में हमको 7000 mah की काफी बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो की एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन का बैटरी बैकअप बड़े आराम से दे सकती है और यदि आप इसको कम इस्तेमाल करें तो यह 2 दिन तक भी चल सकती है। iQOO इसके साथ 100 watt का काफी बड़ा चार्जर भी हमको साथ में देती है जिससे कि यह फोन बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाता है। इस फोन को और भी ज्यादा प्रीमियम इसकी वायरलेस चार्जिंग बनाती है इस फोन में हमको 40 watt की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिलता है। तो इस फोन को आप आराम से 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।

iQOO 15 सॉफ्टवेयर, अपडेट और फीचर्स

इस फोन के अधिक फीचर्स की बात की जाए तो इस फोन में हमको 5 साल के OS अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट का दावा किया जा रहा है जिससे किया डिवाइस एक फ्यूचर प्रूफ फोन की सूची में आ जाता है। पानी से बचने के लिए इसमें water रेसिस्टेंट IP68/69 की रेटिंग, डबल स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलती है, और अब iQOO हमको FuntouchOS के बजाय New OriginOS दे रहा है जो की और भी ज्यादा अच्छे हेक्टिस और प्रीमियम फिनिश के साथ देखने को मिल जाता है।

iQOO 15 की कीमत और वेरिएंट्स

क्या फोन 26 नवंबर 2025 को लांच होने वाला है और इसकी कीमत के बारे में अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी हमको नहीं दी गई है परंतु अगर रिपोर्ट्स की माने तो या फोन अलग-अलग वेरिएंट्स में देखने को मिल सकता है। जिसने की 12Gb 256Gb वाले वेरिएंट की कीमत ₹74,999 तक हो सकती है, और 8gb 256gb वाले वेरिएंट की कीमत ₹64,999 हो सकती है।

जो उपयोगकर्ता हाय और डिवाइस गेमिंग मल्टीटास्किंग और लंबे समय के लिए फोन खोज रहे हैं वह इस फोन के के पीछे जा सकते हैं परंतु यदि आप कैमरा सेंटरिक फोन खोज रहे हैं तो सब्र करिए आप इस फोन को इग्नोर कर सकते हैं क्योंकि इस फोन में उतना top notch कैमरा अभी तो हमको देखने को नहीं मिल रहा है। मार्केट में और भी अच्छे विकल्प इस कीमत में अच्छा कैमरा आपको दे सकते हैं।

 

और आज यानी 20 नवंबर 2025 को एक नया ऑफर भी इस फोन पर हमको देखने को मिल रहा है यदि आप इसको आज ही परी बुक करते हैं तो आपको इको की तरफ से कुछ गिफ्ट देखने को मिलेगा, तो जल्दी आपको फोन लेना ही है तो आप इसको परी बुक कर सकते हैं ताकि आप सिर्फ फोन ही नहीं दो उपहार भी अपने साथ ले सकते हैं जो कि यह है: 

  •  iQOO TWS Earbuds: कीमत ₹1899 है 
  • 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी तो आपको 2 साल की वारंटी इस फोन के साथ देखने को मिल जाएगी जिससे आप लंबे समय तक बिना टेंशन के इस फोन को चला सकते हैं।

प्री बुकिंग स्लॉट लिमिटेड है कृपया जल्द से जल्द बुक कर लीजिए तो आज के लिए इतना ही यदि आपको हमारा यह ब्लॉक पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इस पर क्लिक करके हमारे और भी ब्लॉक पोस्ट को आप पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment