Kawasaki Ninja 500 मात्र ₹X5,999 में , अब आप भी कर पाओगे को अपना सपना पूरा।

Published On: December 1, 2025
Follow Us
Kawasaki Ninja 5000

Kawasaki Ninja 500: Kawasaki ने अपने सबसे प्रचलित स्पोर्ट्स बाइक की सीरीज Ninja में एक नई और बेहतर बाइक जोड़ दी है जो है Kawasaki Ninja 500 जो की Ninja 400 का सक्सेसर है और इसका इंजन पहले से और भी बेहतर किया गया है। इतनी कम कीमत पर आने वाली 450cc यह सुपर बाइक पूरे विश्व में बहुत ही ज्यादा और तेजी से प्रचलित हो रही है। इसका डिजाइन मन को मोह लेता है यदि आप इस गाड़ी को लेकर निकलेंगे तो सब इस बाइक को ही देखते रह जाएंगे इतना आकर्षक डिजाइन इस बाइक को दिया गया है।

इसका रिफाइंड इंजन स्पोर्टी लुक और टॉप स्पीड इस बाइक को राइडिंग प्रेमियों के बीच में और भी ज्यादा पॉपुलर कर रही है।

इस बाइक को Kawasaki Ninja की पूरी सीरीज की तरह ही काफी एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक दिया गया है जिससे कि यह युवाओं और यंग राइडर्स में काफी प्रचलित हो रही है इस बाइक को नए रंग में भी लाया गया है। सामने से देखने पर यह बाइक बहुत ही एग्रेसिव लगती है । आगे दी गई LED लाइट्स इसको और ज्यादा प्रीमियम बनाती है। 785 मिलीमीटर की हाइट वाली सीट आपको एक आरामदायक राइडिंग पोजीशन प्रदान कर देती है। फ्रेम के लिए इसमें Trellis, high-tensile steel फ्रेम टाइप का इस्तेमाल किया गया है और 14 लीटर की एक बड़ी फ्यूल टंकी के साथ सामने लाया गया है। 

फ्रंट में इस बाइक में अपडेटेड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन प्रदान किए गए हैं जिससे कि शहरों या हाईवे पर कॉर्नर कटिंग करने पर बाइक काफी स्टेबल महसूस होती है। रियर में एडजेस्टेबल मोनोशोक की वजह से खराब रास्तों पर कोई भी झटका महसूस नहीं होता है। 

Kawasaki Ninja 500 Engine Specifications

Kawasaki Ninja 500 में एकदम नया 451cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक वाला पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह बाइक हमको 45.4 PS/ 9,000 rpm की मैक्सिमम पावर और 42.6 Nm / 6,000 rpm मैक्सिमम टॉर्क प्रदान कर देता है जो कि पिछली Ninja 400 से ज्यादा है। इस बाइक का माइलेज हमको 26 से 27 किमी/लीटर का देखने को मिल जाता है। बाइक में हमको 6 गियर सिस्टम देखने को मिल जाता है जो कि हमको 170 से 180 की टॉप स्पीड निकाल कर दे देता है।

बाइक को तेज चलाना जितना मजेदार है उसको रोकना उतना ही खतरनाक तो रोकने के लिए इस बाइक में फ्रंट में Single semi-floating disc और रियर ब्रेक में Single disc ड्यूल पिस्टन वाला ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।गाड़ी का कुल वज़न 175 किलोग्राम और सीत की हाइट 785 मिली मीटर बताई जा रही है।

बाकी अधिक जानकारी की लिए आप Kawasaki की ऑफिशल वेबसाइट यहां से विजिट कर सकते हैं।

Kawasaki Ninja 500 Technologies

बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए कावासाकी ने इस बाइक को कई प्रकार की टेक्नोलॉजी के साथ प्रस्तुत किया है जैसे की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,TFT डिजिटल डिस्प्ले, एसिस्ट और स्लिपर क्लच, एर्गो फिट, Economical riding indicator, ABS (एंटी लॉक ब्रैक सिस्टम)

इसका मतलब है कि आप अपनी सभी जानकारी सामने दी गई डिस्प्ले पर देख सकते हो जैसे की पेट्रोल की खपत कितनी हुई है, स्पीड,गियर ,रेंज ,RPM और ट्रिप डाटा और साथ ही आप इस सब को अपने स्मार्टफोन पर भी कनेक्ट करके देख सकते हो।Economical riding indicator इस फीचर की मदद से आप यह भी देख सकते हो कि आपकी बाइक सबसे कम पेट्रोल किस सिचुएशन और किस स्पीड में खपत करती है।

ABS एक बहुत ही जरूरतमंद और आवश्यक फीचर है जो की आपको और आपकी ब्रेकिंग सिस्टम को काफी पावर दे देता है जिससे कि तेज़ गति में गिरने की संभावना खत्म हो जाती है और आप सुरक्षित गाड़ी चला सकते हैं और बाइक में दिए गए मजबूत ग्रिप वाले टायर भी आपको सुनिश्चित करते हैं।

Kawasaki Ninja 500 On-Road price

अगर हम Kawasaki Ninja 500 की उपलब्धता की बात करें तो यह बाइक भारत में 2025 यानी इसी साल लॉन्च कर दी गई है जो कि हमको फिलहाल सिर्फ एक ही स्टैंडर्ड मॉडल मैटेलिक ग्रे कार्बन कलर में देखने को मिल जाती है। 

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो ऑफिशियल जानकारी के हिसाब से इस बाइक की कीमत ₹5,66,000 एक्स शोरूम होने वाली है और ऑन रोड इसकी कीमत ₹6,55,000 तक जा सकती है हां यह कीमत थोड़ा बहुत शहर के हिसाब से कम ज्यादा हो सकता है। आप आज ही अपनी नजदीकी शोरूम में जाकर इस बाइक को ले सकते हैं यदि बाइक वहां उपलब्ध नहीं है तो आप बात करके बाइक बुक कर सकते हैं। परंतु बाइक लेने से पहले उसकी टेस्ट राइड जरूर लें।

Conclusion

अगर निष्कर्ष की बात करें तो यह बाइक Kawasaki Ninja 500 एक बहुत ही दमदार और स्पोर्टी बाइक निकाल कर सामने आती है यदि आप स्पोर्ट्स सुपर बाइक में रुचि रखते हैं और आपको उसको संभालना आता है तो आप इस बाइक की तरफ जरूर जा सकते हैं यदि आपको कोई भी एक्सपीरियंस नहीं है तो आप पहले एक टेस्ट राइड ले सकते हैं। 

यदि आपको यह बाइक पसंद नहीं आती है तो आप हमारे अधिक आने वाले ब्लॉग्स को यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment