Table of Contents
ToggleNew Tata Sierra 2025 जल्द होगी लॉन्च जाने उसकी कीमत। कितने होगे वेरिएंट्स और इतने आधुनिक फीचर्स।
Tata sierra 2025 जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही हैं ऑफिशियल जानकारी के हिसाब से यह 25 नवंबर को अपने आइकॉनिक और एकदम नए डिज़ाइन में लॉन्च होने वाली है। Tata sierra एक मिड साइज़ SUV है। तो क्या आप भी जानना चाहते हैं कि या गाड़ी अपनी जगह इस कॉम्पिटेटिव मार्केट में कैसे बनाएगी और इसकी कीमत और आधुनिक फीचर्स क्या होंगे तो चलिए जानते हैं ।
Tata Sierra 2025 की अनुमानित कीमत क्या होगी।
अगर हम टाटा की बाकी गाड़ियां देखे जैसे कि Tata Curvv और Tata Harrier तो यह गाड़ी उनकी कीमत के बीच में ही रखी जानी चाहिए तो रिपोर्ट्स के हिसाब से इस गाड़ी के ICE वेरिएंट की कीमत 11-12 लाख हो सकती है जो की अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 20 से 22 लाख तक जा सकता है। कुछ रिपोर्टर्स यह भी कहती है कि इसके ICE वेरिएंट की कीमत 15-16 लाख भी हो सकती है। और इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत 25 से 30 लाख के बीच में होगी। ताकि यह कम कीमत में एक अच्छी गाड़ी बनके उभर सके।
Tata Sierra 2025 की कीमत इस हिसाब से इसलिए ही रखी गई है ताकि एक वाइट रेंज का कस्टमर को टारगेट किया जा सके। जैसे की 11 से 20 लाख के बीच में आने वाली गाड़ी Hyundai Creta और Kia Seltos सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां है परंतु टाटा सीरिया इन सब में ज्यादा उभर के आ सकती है क्योंकि उसका डिजाइन बहुत ही नया फ्रेश है और साथ में ही टाटा और पुरानी Sierra का ब्रांड ट्रस्ट इन सब का निचोड़ आपको इस गाड़ी में मिलेगा।
Tata Sierra 2025 का नया Design
Tata Sierra इस बार एकदम फ्रेश और मॉडर्न लुक में सामने आ रही है। इस गाड़ी में टाटा मोटर्स ने 19 इंच के एलॉय व्हील्स दिए हैं इसको और प्रीमियम दिखाने के लिए इन्होंने बंपर पर सिल्वर कलर से डिटेलिंग की है। गाड़ी की एक कोने से दूसरे कोने तक LED लाइट लगाई गई है और उसको और उभरा हुआ दिखाने के लिए फ्रंट बंपर के ऊपरी हिस्से में चमकदार काले रंग (Piano Black) का इस्तेमाल किया गया है। गाड़ी में अलग-अलग सेक्शन वाली लाइट्स भी लगी है जो कि इसको और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देती है। इसकी 19 इंच के एलॉय व्हील्स और इसमें दिए गए फ्लैश हैंडल्स इस गाड़ी को और भी ज्यादा दमदार SUV का लुक देते हैं।
साइद से देखने पर गाड़ी बहुत ही शानदार और प्रीमियम लगती है गाड़ी में बहुत ही अच्छी डिटेलिंग की गई है इसके दोनों शीशे के बीच में थोड़ा सा स्पेस छोड़ा गया है और पुराना अल्पाइन विंडो इफेक्ट के साथ इसको पेश किया गया है।
Tata Sierra Interior Design
इस गाड़ी में हमें 4 स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है जो की टच कंट्रोल के साथ आता है। गाड़ी के अंदर हमको एक काफी बड़ा सनरूफ देखने को मिलता है जो कि पीछे C पिलर तक खींचा हुआ है। गाड़ी में पांच सीट है जो की हमको Grey और Beige कलर के टोन में देखने को मिल जाती है।
सम्बंधित ख़बरें
यही नहीं गाड़ी में हमें तीन स्क्रीन देखने को मिल जाती है एक ड्राइवर के लिए और बाकी दो को-पैसेंजर के लिए जिसको आप आपस में कनेक्ट भी कर सकते हो। गाड़ी को अंदर से बहुत ही डिजिटल और मॉडर्न बनाने का प्रयास किया गया है। टाटा मोटर्स द्वारा अभी तक की सबसे ज्यादा मॉडर्न गाड़ी हो सकती है।
Tata Sierra के मॉडर्न फीचर्स
यदि हम गाड़ी द्वारा प्रदान किया गया अधिक आधुनिक फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में हमको ऑटोमेटिक ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, वायरलेस चार्जिंग, Android और Apple कार प्ले, बढ़िया हवादार फ्रंट सीट,360 डिग्री कैमरा, 2 level ADAS, और कई प्रकार के ड्राइविंग मोद हमको इस गाड़ी में देखने को मिल जाते हैं।
गाड़ी में कई प्रकार के फीचर्स दिए गए हैं ताकि यह गाड़ी अपने सभी कंपटीशन से अधिक अच्छा परफॉर्म कर सके क्योंकि जल्द ही Renault भी अपनी Duster जनवरी 2026 में लॉन्च करने वाली है तो Tata Sierra इस बात को ध्यान में रखके ही डिज़ाइन की गई है ताकि वह आगे आने वाले समय में भी पुरानी न हो जाए।







