Oppo Reno 15 दे रहा 200MP का कैमरा मात्र ₹20,000 में , जाने कब होगा लॉन्च

Published On: November 29, 2025
Follow Us
Oppo Reno 15

Oppo Reno 15 : आजकल स्मार्टफोन मार्केट में नए-नए फोन रोज निकल जा रहे हैं परंतु कुछ फोन ऐसे होते हैं जो कि बैलेंस परफॉर्मेंस कैमरा और आपके सभी जरूरतमंद फीचर्स को प्रदान करते हैं तो यदि आप एक फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो थम जाइए Oppo की प्रचलित सीरीज Reno का Oppo Reno 15 और Oppo Reno 15 Pro लॉन्च होने वाला है तो आप इसको अपने विकल्प में अवश्य रख सकते हैं तो चलिए विस्तार से इस फोन की विशेषताएं जानते हैं। 

इस फोन में 6.7 इंच का एक काफी बड़ा Amoled Full HD+ रेजोल्यूशन वाला स्क्रीन देखने को मिल जाता है जो की मल्टीमीडिया कंज्यूम करने में और गेमिंग करते समय काफी बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है जो HDR सपोर्ट के साथ आता है और उसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक देखने को मिल जाता है। 

 

120Hz की की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होने के कारण इस फोन में स्क्रोलिंग और गेमिंग का रिस्पांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिसे आपको इसमें और भी ज्यादा मजा आएगा और Amoled स्क्रीन होने के कारण इस फोन में कलर्स और कंट्रास्ट काफी ब्राइट और बेहतरीन देखने को मिल जाते हैं जिससे की मूवी देखने में और भी ज्यादा सिनेमैटिक लगती है। 1600nits की Peak ब्राइटनेस के साथ यह फोन आपको आउटडोर्स में भी एक बहुत ही ब्राइट स्क्रीन दे देगा जिससे कि आपको इसको चलाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

Oppo Reno 15 बैटरी

Oppo Reno 15 में एक बहुत ही बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है वैसे तो ऑफिशियल कोई भी जानकारी हमको बैटरी के मामले में नहीं दी गई है परंतु संभावित बैटरी हमको 6200mah की देखने को मिल जाएगी जिसमें 80watt की चार्जिंग का सपोर्ट Reno 15 में और 120 वाट की चार्जिंग का सपोर्ट Reno 15 pro में देखने को मिल सकता है। 

इतनी बड़ी बैटरी होने के कारण सामान्य इस्तेमाल पर या फोन 1.5 दिन से 2 दिन तक चल सकता है और ज्यादा गेमिंग वीडियो स्ट्रीमिंग आदि काम करने पर या एक दिन तो आराम से निकाल देगा। और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होने के कारण या फोन बहुत ही जल्द चार्ज भी हो जाएगा

Oppo Reno 15 प्रोसेसर व परफॉर्मेंस

Oppo Reno 15 और Oppo Reno 15 Pro दोनों में लेटेस्ट जेनरेशन का Mediatek प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जिसकी थर्मल मैनेजमेंट बहुत ही बेहतरीन है हमको इस फोन में Mediatek Dimensity 8450 5g सपोर्ट के साथ देखने को मिल जाएगी।

यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग हैवी गेमिंग और हाई ग्रैफिक्स वाले ऐप को चलाने में सक्षम है। इस फोन में Bgmi,Call of Duty, Asphalt , Genshin Impact जैसे बड़े-बड़े गेम बहुत ही अच्छे ग्राफिक्स पर चलाए जा सकते हैं और प्रोसेसर की अच्छी थर्मल मैनेजमेंट कैपेसिटी की वजह से या फोन Heat भी बहुत कम होता है।

इस फोन का टोटल Antutu Score 1600443 देखने को मिल जाता है और AI ऑप्शन के कारण या एक स्टेबल परफॉर्मेंस निकाल के आपको लंबे समय तक दे देता है।

Oppo Reno 15 कैमरा

Oppo की Reno सीरीज हमेशा से ही अपनी कैमरा परफॉर्मेंस के लिए काफी प्रचलित थी तो Oppo Reno 15 उस ही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमको एक बहुत ही बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। 

इस फोन में हमको 200mp का प्राइमरी कैमरा 50mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50mp का तेरी फोटो लेंस देखने को मिल जाता है जो की एक बहुत ही बेहतरीन तस्वीर खींचकर देता है और ब्लॉगिंग और आदि कार्यों के लिए फ्रंट कैमरा भी इसमें एक शानदार 50mp का देखने को मिल जाता है। 

इस फोन की कैमरे की खास बात यह है कि यह बहुत ही अच्छी डिटेल्स को कैप्चर करता है जिससे Zoom करने पर भी आपकी फोटो एकदम क्लियर हमको दिखती है और रात में या low लाइट कंडीशंस में यह फोन बहुत ही अच्छी फोटो कैप्चर कर देता है। 4K 60fps पर एक शानदार रिकॉर्डिंग भी देखने को मिल जाती है जिससे या फोन कंटेंट क्रिएटर के लिए एक विकल्प बन जाता है जो आपको HD Reel बनाकर दे देगा। 

फोन में विभिन्न प्रकार के Modes भी देखने को मिल जाते हैं ।

Conclusion

यह फोन 21 नवंबर को चीन की ऑनलाइन मार्केट में बिकना शुरू हो जाएगा भारत में इसकी उपलब्ध उपलब्धता अभी कंफर्म नहीं की गई है आपको जल्दी उसकी जानकारी दे दी जाएगी। यदि आप बेहतरीन DSLR जैसे कैमरे वाला फोन खोज रहे हो जो आपको अच्छी ठीक-ठाक गेमिंग भी करवा दे तो यह फोन आपकी पहली पसंद बन सकता है परंतु यदि आप यूट्यूब पर गेमिंग लाइव आदि कार्य करना चाहते हो तो आपको इस प्राइस सेगमेंट में इससे बेहतर विकल्प देखने को मिल सकते हैं तो आप उनको भी एक बार चेक आउट जरूर कीजिएगा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment